आपकी छोटी-सी मदद, समाज में बड़े बदलाव की ओर एक कदम।
मैं लगातार यह प्रयास कर रहा हूँ कि विज्ञान, तर्क और मानवता की बातें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचें — वो भी ऐसे समय में जब अंधविश्वास और धार्मिक उन्माद का ज़हर समाज में फैलाया जा रहा है।
अगर आप मानते हैं कि हमारे समाज को और अधिक रैशनल, वैज्ञानिक और समतावादी बनाने की ज़रूरत है, तो मेरी इस यात्रा में आपका साथ बेहद ज़रूरी है।
🎙️ मैं वीडियो, पॉडकास्ट और रिसर्च-बेस्ड कंटेंट बनाकर इस मिशन को आगे बढ़ा रहा हूँ। लेकिन ये सब संभव हो पाता है आप जैसे समर्थकों की मदद से।
☕ अगर आप चाहें, तो Buy Me a Coffee पर मेरी मदद कर सकते हैं — चाहे वो एक कप कॉफ़ी की कीमत हो या उससे ज़्यादा।
आपकी ये छोटी-सी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है।
साथ आइए, विज्ञान और तर्क की मशाल को जलाए रखिए।
धन्यवाद 🙏
– Deepak